नई दिल्ली। उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने रेल नीर पैकेज्ड पीने के पानी के दाम घटाने का निर्णय लिया है। अब यात्रियों को रेल नीर पहले से सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा।
नए मूल्य
IRCTC ने घोषणा की है कि:
1 लीटर रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य (MRP) अब ₹15 से घटाकर ₹14 कर दिया गया है।
आधा लीटर रेल नीर का दाम ₹10 से घटाकर ₹9 किया गया है।
कारण और उद्देश्य
यह कदम हाल ही में GST दरों में कमी को देखते हुए उठाया गया है। IRCTC का कहना है कि टैक्स में हुई कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना ही इस फैसले का मुख्य उद्देश्य है।
यात्रियों को राहत
रेलवे यात्रियों के लिए यह निर्णय राहत भरा है, क्योंकि रेल नीर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सबसे भरोसेमंद और किफायती पैकेज्ड पानी के रूप में उपलब्ध है। नई कीमतों से यात्रियों के खर्च पर सीधा असर पड़ेगा और उन्हें अब यात्रा के दौरान सस्ते दर पर शुद्ध पेयजल मिलेगा।
IRCTC की पहल
IRCTC पहले से ही अपने #NextGenGST प्रयासों के तहत यात्रियों को बेहतर सेवाएं और पारदर्शिता उपलब्ध कराने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। रेल नीर की कीमतों में कमी उसी दिशा में एक और पहल है।