बलबड्डा दुर्गा पूजा मेला की तैयारी को लेकर हुई बैठक, 6921 रुपये में हुई डाक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता मेहरमा |

शिवम् गोस्वामी

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर अंचल क्षेत्र में पूजा पंडालों और मेलों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मेहरमा अंचल कार्यालय में बलबड्डा दुर्गा पूजा मेला की डाक को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मदन महली ने की।

बैठक में हुई डाक

बैठक के दौरान बलबड्डा दुर्गा पूजा मेला की डाक की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें मेला की डाक ₹6921 में तय हुई।

मौजूद रहे समिति के पदाधिकारी

इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण राम, नयन राम, मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र शेखर आजाद सहित दुर्गा पूजा समिति बलबड्डा के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मेला को सफल बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

प्रशासन की अपील

अंचलाधिकारी मदन महली ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा और मेले का आनंद ले सकें।


Leave a Comment