संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा। गोड्डा पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार को ग्राम सरविंधा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल और वाहन बरामद किए गए।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने किया।
छापेमारी की पूरी कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सरविंधा गांव में कुछ लोग संगठित रूप से साइबर अपराध में लिप्त हैं। इस सूचना पर वरीय अधिकारियों की अनुमति से पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जैसे ही पुलिस दल वहां पहुंचा, मौके पर मौजूद 6-7 संदिग्ध युवक पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे। पुलिस बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान अजय कुमार, पिता जयलाल मंडल, निवासी सरविंधा थाना पोडैयाहाट, जिला गोड्डा के रूप में हुई है।
आरोपी का इकबाल-ए-जुर्म
पूछताछ में अजय कुमार ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित रूप से साइबर अपराध करता है। अवैध रूप से प्राप्त राशि को एटीएम से निकालकर बांटा जाता था और उसमें उसका भी हिस्सा मिलता था।
जब्ती और बरामदगी
तलाशी के दौरान पुलिस ने अजय कुमार के पास से दो मोबाइल फोन और ₹25,000 नकद बरामद किया। वहीं घटनास्थल से एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी जब्त किया गया। स्कूटी की डिक्की से दो मोबाइल फोन और ₹39,100 नकद मिला।

इस प्रकार पुलिस ने कुल ₹64,100 नकद, चार मोबाइल फोन, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त किए हैं।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
गोड्डा पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस का कहना है कि आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।