संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क रांची
सिमडेगा, 19 सितम्बर 2025: दिनांक 19.09.25, शुक्रवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी थानों द्वारा विगत माह अगस्त में प्रतिवेदित और निष्पादित काण्डों की समीक्षा की गई और उनके निष्पादन व उद्भेदन के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में दिए गए मुख्य दिशा-निर्देश:
आगामी दुर्गापूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी उपाय:
- क्षेत्र में गश्ती में तेजी और प्रभावपूर्ण निगरानी।
- आसामाजिक तत्वों पर विशेष नजर और विधिसम्मत कार्रवाई।
- जगह-जगह अड्डेबाजी पर रोक।
- अवैध मादक पदार्थ, मानव एवं पशु तस्करी पर रोक और समन्वित कार्रवाई।
- जुआ, हब्बा-डब्बा, ताश आदि पर पूर्णतः रोक और कार्रवाई।
- अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान।
अन्य सुरक्षा और कानून व्यवस्था उपाय:
खनिज संपदा के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक और कार्रवाई।
“ऑपरेशन रेड हंट: सिमडेगा पुलिस” अभियान में सक्रियता और स्थायी (लाल) वारंटियों की गिरफ्तारी।
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करना, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और एम0भी0आई एक्ट के तहत कार्रवाई।
अपराध नियंत्रण के लिए रोड फेसिंग CCTV कैमरों का अधिष्ठापन, सक्रिय अपराधियों/नक्सलियों का सत्यापन, संपत्ति संबंधित अपराधों पर नियंत्रण।
काण्ड निष्पादन और उद्भेदन में तेजी, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, न्यायालय के साथ समन्वय।
निर्माण और विकास कार्यों पर निगरानी और सुरक्षा।
कम्युनिटी पुलिसिंग और जागरूकता अभियान: मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध आदि विषयों पर गांवों और स्कूलों में बैठकों के माध्यम से जनजागरूकता।
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
पुलिस अधीक्षक सिमडेगा
वरीय पुलिस उपाधीक्षक सिमडेगा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा
अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबंधित शिकायतों/समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण के प्रति पूरी तत्परता दिखाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
यह गोष्ठी सिमडेगा जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
JharkhandPolice #digranchi #cmojharkhand #dcsimdega #iprdsimdega
–