वर्धमान ज्वेलर्स डकैती का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के गुदड़ी मार्केट स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में 3 सितंबर को हुई दिनदहाड़े डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पकड़े गए अपराधियों में आरा ,बिहार के विष्णु शंकर राय, पलामू ,झारखंड के सौरभ मेहता उर्फ सोनू और सूरज कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, हुंडई कार, दो पल्सर बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना और तकनीकी सेल की मदद से गठित एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई। भोजपुर से विष्णु शंकर को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर औरंगाबाद से सौरभ और पलामू से सूरज को दबोचा गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह गिरोह झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। हाल ही में 7 सितंबर को रामगढ़ के एक ज्वेलर्स में भी लूट की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था। छत्तीसगढ़ और बिहार में भी इस गिरोह की संलिप्तता रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने 30 अगस्त को ही सोनारी के वर्धमान ज्वेलर्स को निशाना बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाइक खराब होने से घटना टल गई। 3 सितंबर को छह बदमाश दो बाइक से दुकान पहुंचे, जबकि तीन अन्य अपराधी कार में बाहर इंतजार कर रहे थे। घटना के बाद सभी को कार से फरार होना था।इस कांड के पर्दाफाश में एसआईटी टीम का नेतृत्व डीएसपी मनोज ठाकुर और सन्नी वर्धन ने किया। टीम में सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन डे, साइबर थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद और जांच अधिकारी धनंजय कुमार सिंह सहित तकनीकी सेल की अहम भूमिका रही।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment