कोलियरी मैन वर्कशॉप में पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर ने कोलियरी प्रबंधन संग भगवान विश्वकर्मा को किया नमन ,
चितरा। देवघर जिला अंतर्गत सारठ विधानसभा के सारठ प्रखंड स्थित ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में देव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के वार्षिक पूजन लेकर चितरा कोलियरी के मैन वर्कशॉप में विधि विधान पूर्वक पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित प्रतिमा के समक्ष पूजा संपन्न कराई गई। जबकि कोलियरी वर्कशॉप की ओर से विभिन्न तरह की कोलियरी में कोयला उत्खनन व संचालन के लिए रखे गए भारी-भारी मशीनों व उपकरणों का सैंपल रखकर कोलियरी मशीनों के प्रदर्शनी करने का भी काम किया गया। जबकि पूजा में भगवान विश्वकर्मा के स्थापित प्रतिमा के समक्ष माथा टेकने के लिए झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी महाप्रबंधक ए के आनंद,खनन अभिकर्ता यू पी चौधरी, वर्कशॉप इंचार्ज ए के आनंद, मैनेजर राजकुमार, कोलियरी प्रबंधन जितेंद्र पटेल, उदय कुमार मजदूर नेता श्याम सुंदर तिवारी,युगल राय,हाजिरी बाबू जनार्दन मंडल,राजेश राय,अरुण पांडेय, दिनेश महतो, बीरबल दास,प्रसादी दास,रवि सिंह सहित दर्जनों प्रतिमा का नमन करते हुए क्षेत्र के सुख समृद्धि और शांति के लिए कामना किया। वहीं दूसरी और टीडी क्वारी और गिरजा मिलकर बी वर्कशॉप में धूमधाम से पुजा अर्चना की गई।