रांची ::रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमिटी ने उर्स के अंतिम दिन दरगाह पहुंचे पर्यटन,नगर विकास, खेल कूद एवं उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को रिसालदार शाह बाबा के दरगाह को पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। कमिटी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया रिसालदार शाह बाबा कि दरगाह झारखंड कि सबसे पुरानी एवं पूरे झारखंड में सबसे मुख्य दरगाह है।कमिटी ने बताया कि दरगाह परिसर में मुख्यतः पूरे दरगाह एवं दरगाह परिसर का सुंदरीकरण,तालाब का सुंदरीकरण,मैदान का सुंदरीकरण, पुराने बुलंद दरवाज़ा का पूर्ण निर्माण सहित और 2 से 3 बुलंद दरवाजा का निर्माण आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर माननीय मंत्री जी ने कमिटी को आश्वस्त किया कि सरकार और हमारा विभाग जल्द ही आप की मांग पर विचार कर सकारात्मक पहल करेंगी।मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैनएवं बेलाल अहमद, उपसचिव जुल्फेकार अली भुट्टो एवं मो सादिक, पप्पू गद्दी,अनीस गद्दी, अब्दुल खालिक, सरफराज उर्फ सम्पा, नज़्ज़ू अंसारी, एजाज़ गद्दी, आफताब आलम, मो शहज़ाद बबलू, मो वसीम, सरफराज़ गद्दी उर्फ पंडित, आसिफ नईम, साहीन अहमद, सरफराज कुरैशी शामिल थे।
