रांची : जेसीआई राँची के बहुचर्चित एक्सपो उत्सव का उद्घाटन मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी द्वारा मोराबादी मैदान में किया गया। इस वर्ष एक्सपो 16 से 22 सितंबर तक मोराबादी में लगा है। एक्सपो में 9 हैंगर में 400 से अधिक स्टॉल देश और विदेश से आए है और सभी स्टॉल सज धज के तैयार है ।
जेसी ऋषभ जैन ने मंच संभालते हुए मंत्री का स्वागत किया, उन्हें जेसीआई से रूबरू कराया, मंचासिन लोगों का स्वागत कर अध्यक्ष को मंच सौपी। अध्यक्ष प्रतीक जैन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की एक्सपो उत्सव का रांची वासी बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो ज्यादा समय नही लेते हुए एक्सपो का बिगुल बजाया और सुभारंभ की घोसना की। इसके बाद एक्सपो चीफ सिद्धार्थ जयसवाल जी ने बताया की इस वर्ष एक्सपो में लोकल स्टॉल्स को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा की स्टार्ट अप जोन मे नए बिजनेसमैन और उनके बिजनेस को बढ़ावा मिले इसलिए रियायती दरों पर उन्हें जगह मिली है। एक्स्पो में पिंक हैंगर, एग्जीबिटर हैंगर, फनगोला, फ़ूड कोर्ट, अर्बन ज़ोन, ऑटो ज़ोन, कंज्यूमर हैंगर आकर्षण हैं। मैदान के बीचों बीच आती सुंदर सजावट गांव और हाट बाजार को दर्शाती है।nइसके बाद सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की जेसीआई एक्सपो के माध्यम से अर्थवयवस्ता को एक नई गति मिलेगी और उन्होंने जेसीआई राँची की सराहना करते हुए कहा की ऐसा भव्य आयोजन से राँची और झारखंड की गरिमा को चार चांद लगेंगे। उन्हें एक्सपो आकर ऐसी अनुभूति हुई जैसे विदेश के किसी कार्यक्रम में वे शरीक हुए हो। उन्होंने जेसीआइ को एक्स्पो उत्सव के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। सचिव सन्नी केडिया ने आयोजन में आए अतिथि व गण मान्य को धन्यवाद कर एक्सपो उत्सव में शरीक होने का न्योता दिया।
मौके पे शहर के अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिव, जेसीआई के सदस्य, एक्सपो उत्सव के स्पॉन्सर्स व पार्टनर्स मौजूद थे। इसके साथ ही आज से एक्सपो का सुभारम्भ हुआ और अब हर दिन कुछ न कुछ इवेंट होते रहेंगे । कल का इवेंट में एक्सपो ट्रेजर हंट और डॉग शोका भी प्रोग्राम है।
राँची वासियों का एक्सपो उत्सव का इंतजार को खत्म हुआ।
