जमशेदपुर में बीएसएनएल के खिलाफ वेंडर एसोसिएशन का धरना, महाप्रबंधक से वार्ता, समाधान का मिला आश्वासन

जमशेदपुर। बीएसएनएल की नीतियों के खिलाफ सोमवार को जमशेदपुर वेंडर एसोसिएशन ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर भी प्रदर्शन में शामिल हुए। धरने की सूचना पर मुख्य महाप्रबंधक स्वयं मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे संवेदकों से वार्ता की। महाप्रबंधक ने सभी संवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर सभी मुद्दों का समाधान लिखित रूप से किया जाएगा। वेंडर एसोसिएशन के नेता बब्लू झा ने कहा कि कंपनियां अपने संवेदकों को बोनस दे रही हैं, जबकि बीएसएनएल अकाउंट सेक्शन की मनमानी से संवेदकों का मेहनत का पैसा बिना सूचना काट लिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुर्गा पूजा से पहले मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी टीईपी, संवेदक और एजेंसियां बीएसएनएल इंटरनेट नेटवर्क को डाउन करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल प्रबंधन की होगी। संवेदकों की प्रमुख मांगों में बिना सूचना 10-20% कमीशन होल्ड करने की प्रथा खत्म करना,एसएलए के नाम पर शुल्क वसूली रोकना, ओटीटी सेवा बंद कर वेबसाइट पर उसका प्रचार बंद करना,एफएमएस से फॉल्ट क्लियर होने के बाद भी पेंडिंग दिखने की समस्या हल करना,ओएलटी का मनमाना किराया समाप्त करना, अकाउंट्स ऑफिसर का तबादला करना और जीएसटी भुगतान समय पर करना शामिल है। वेंडर एसोसिएशन ने कहा कि इन नीतियों से संवेदकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और मानसिक तनाव बढ़ रहा है। इस धरने में धर्मेंद्र सोनकर, बब्लू झा, संजय कुमार, सौरभ गुप्ता, मिथिलेश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, अजितेश उज्जैन, मनीष कुमार, मोहम्मद आरिफ आजाद, निखिल, अभिषेक जायसवाल, संजय कुमार राम, रतन सिंह, कुमार विश्वजीत निशांत गोरी, ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार, बनर्जी घोष समेत बड़ी संख्या में संवेदक उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment