मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से टाटा मोटर्स प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माण के क्षेत्र में कंपनी की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की आगामी योजनाओं और नई गतिविधियों की भी जानकारी दी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, टाटा मोटर्स के ग्लोबल हेड–गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस विशाल बादशाह, टाटा कमिंस के प्लांट हेड अनितेश मोंगा, गवर्नमेंट अफेयर्स टीम के कनिष्क कुमार, सिद्धार्थ बक्शी, जोकिम सलताना और फाइनेंस टीम से पंकज पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें