पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंचेंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग से लेकर पंडाल और मंच निर्माण तक को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आज से ही एयरपोर्ट पर आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पुलिस और एसपीजी की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जिलेभर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। प्रधानमंत्री का यह दौरा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। भाजपा और एनडीए के नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनता को जनसभा में शामिल करने की तैयारी में जुटे हैं।