जयपुर के बाबूल शेख का सिचाई कुप रहस्यमय ढंग से हुई गायब ,खोजबीन में खांपूर के मोफीज शेख के जमीन पर मिली कुप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत अंतर्गत नयाग्राम मे बाबुल शेख के नाम से बनी सिचाई कुप गायब होने का मामला प्रकाश मे आई है । जिसको लेकर पंचायत के मुखिया , रोजगार सेवक और पंचायत सचीव सभी मौन है ।
वही पंचायत के ही समाजसेवी जशीमुद्दीन शेख ने पत्रकार को दूरभाष पर पुरी जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर वरूगा पंचायत स्थित बाबुल शेख की सिचाई कुप की खोजवीन पर निकले तो पता चला कि खांपूर पंचायत के रैयत मौफीज शेख के जमीन पर बाबुल शेख का सिचाई कुप बन कर तैयार है । पुनः उस सिचाई कुप की तहकीकात जशीमुद्दीन शेख ने किया तो पता चला कि सिचाई कुप 25-26 फीट गहराई की गई है वही 5 इंच दिवार से सिचाई कुप बनाई गई और इसके एवज मे लाखो की निकासी कर ली गई है । अब सवाल उठता है कि जमीन मालिक कही ओर का और योजना कही ओर का ये गडबडझाला से स्थानिय ब्वाॅक के अधिकारी से लेकर कनिय अभियंता तक परेशान है । कि आखिर सिचाई कुप जयपुर पंचायत से उडकर खांपूर कैसे पहुच गई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें