वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में खत्म हुई वीआईपी दर्शन की व्यवस्था

भक्तों ने कहा- अब सबको मिलेगा बराबर अवसर

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

मथुरा। विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में अब वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है। मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा फैसला भीड़ प्रबंधन और आम श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

मंदिर प्रबंधन के अनुसार, अब सभी श्रद्धालु समान रूप से कतार में लगकर ही दर्शन कर सकेंगे। किसी को भी विशेष पास या वीआईपी सुविधा के आधार पर अलग से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि इससे भीड़ पर नियंत्रण करने में आसानी होगी और सभी भक्तों को समान अवसर मिलेगा।

भक्तों की प्रतिक्रिया
स्थानीय श्रद्धालु अजय शर्मा ने कहा— “यह फैसला बहुत अच्छा है। अब अमीर-गरीब सभी भक्त एक साथ कतार में खड़े होकर भगवान के दर्शन कर पाएंगे।”
दिल्ली से आए श्रद्धालु सुनीता देवी ने कहा— “पहले वीआईपी पास वालों के कारण आम लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। अब सबके साथ न्याय होगा।”

स्थानीय व्यापारियों और प्रशासन का पक्ष
वृंदावन के दुकानदारों का कहना है कि वीआईपी व्यवस्था खत्म होने से भीड़ बेहतर तरीके से नियंत्रित होगी और श्रद्धालुओं का अनुभव भी सकारात्मक होगा। वहीं प्रशासन का कहना है कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ को सुरक्षित तरीके से प्रबंधित किया जाएगा।

गौरतलब है कि बांके बिहारी मंदिर में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जबकि जन्माष्टमी और अन्य पर्वों पर यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। ऐसे में यह फैसला भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है।

Leave a Comment