अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामारी कर नकली शराब बरामद
किसी भी कीमत पर इस ज़हरीले कारोबार को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : कृष्णा कुमार प्रजापति
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : एक बार फिर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। दारू प्रखंड के जिनगा पंचायत अंतर्गत कोय से देवरिया जाने वाले मार्ग पर संचालित एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। इस छापामारी में भारी मात्रा में नकली शराब, निर्माण सामग्री और उपकरण बरामद किए गए हैं। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे कृष्णा कुमार प्रजापति, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग। उनके द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह त्वरित और सटीक कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचते ही टीम ने फैक्ट्री में चल रही गतिविधियों को रोका लगाने और मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त केमिकल्स, खाली बोतलें, नकली लेबल, ढक्कन और भारी मात्रा में तैयार नकली शराब जब्त की। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को सुवर पालन के लिए बनाये गये सरकारी शेड मे छापामारी किया। दारू पुलिस की घटनास्थल पर पहुंची। दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन बतलाए की प्रारंभिक जांच प्रक्रिया चालू है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह शेड कोय निवासी रूपलाल पासवान के जमीन पर बना है जिसे उसके हुडहुडू निवासी दामाद ने सुवर पालन के लिए बनाया था जो कि करीब एक वर्ष से बंद पड़ा था। इस बारे मे रूपलाल पासवान के परिजनों ने बताया कि इस जमीन पर कुछ वर्ष पूर्व शेड बनाया गया था जो कि करीब एक वर्ष से बंद पड़ा था। अब इस सुनसान स्थल मे बंद पड़े शेड के अंदर कौन क्या काम कर रहा है उन्हे इस बात की जानकारी नही है। इस क्षेत्र मे पहले भी उत्पाद विभाग द्वारा जोहनिया , दिगवार, झुमरा से करोड़ो रुपये कीमत के अवैध शराब को जप्त किया जा चुका है फिर भी नकली और जानलेवा शराब बनाने का कार्य बदस्तूर जारी है। कृष्णा कुमार प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। जो भी इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दारू प्रखंड में अवैध शराब के खिलाफ हमारा सख्त अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर इस ज़हरीले कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छापामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं थे, लेकिन फिर भी दोषी को पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। विभाग द्वारा इस इलाके में पहले भी कई बार कार्यवाही की जा चुकी है परंतु बार-बार अवैध धंधा लगातार किया जा रहा है। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने विभाग की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अवैध धंधों पर अंकुश लगाया जाएगा।