संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, पाकुड़:
उपायुक्त मनीष कुमार ने उत्पाद विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए जिला में एमआरपी से अधिक दर पर शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को नियमित जांच अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक ने विभागीय कार्यों की जानकारी दी। उपायुक्त ने आगामी 1 सितंबर 2025 से लागू हो रही नई उत्पाद नीति के तहत खुदरा दुकानों के संचालन एवं राजस्व प्राप्ति से जुड़े विषयों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।