ओरिएंटेशन प्रोग्राम

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार अंग्रेजी भाषा एवं संवाद के पाठ्यक्रम से विद्यार्थी हुए परिचित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के यूसेट में बुधवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पब्लिशर, रांची के द्वारा इंग्लिश लैंग्वेज और कम्युनिकेशन स्किल पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूसेट के निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम यूसेट के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट पदाधिकारी, अर्चना रीना धान की देखरेख में संपन्न हुआ। यूसेट के कृत्रिम बुद्धिमत्ता अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ गीता सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर प्रसाद छेत्री, झारखंड में कैंब्रिज लर्निंग पार्टनर के संस्थापक निदेशक रिंपी राय एवं झारखंड में कैंब्रिज लर्निंग पार्टनर के वरिय अधिकारी अचिंतो घोष ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा एवं अंग्रेजी में संवाद करने की बारीकियां से अवगत कराया। कार्यक्रम में बीटेक के विद्यार्थी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि कई अवसर पर ऐसा देखा गया है की अंग्रेजी में संवाद नहीं करने के कारण अच्छी डिग्री और जानकारी के बावजूद अच्छी जगह प्लेसमेंट नहीं हो पाती है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के यूसेट ने इसी कमी को पाटने का प्रयास किया है। इसी उद्देश्य से विश्वविख्यात कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग स्तर के गैर-अंग्रेजी भाषी विद्यार्थियों के लिए बनाए गए अंग्रेजी के पाठ्यक्रमों का लाभ यूसेट के विद्यार्थियों को सुलभ कराने की पहल की गई है। मौके पर विद्यार्थियों की कुछ जिज्ञासाएं थी जिसे कैंब्रिज लर्निंग पार्टनर के अधिकारियों ने प्रभावी ढंग से बताया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment