रांची/नामकुम: खिजरी विधानसभा क्षेत्र में कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं का खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप के अनुशंसा पर स्वीकृत खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखण्ड अंतर्गत तीन योजना सोदाग पंचायत के ऊपर डहु में सरना स्थल, हदगड़ी घेराबंदी एवं नगड़ी प्रखण्ड के चेटे पंचायत के चेटे गांव में सरना स्थल घेराबन्दी कार्य का शिलान्यास खिजरी विधानसभा के प्रभारी श्री सतीश पंडा, नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, विधायक प्रतिनिधि एतवा मुण्डा, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष माधो कच्छप, पंसस कल्याण लिंडा, पंसस रोस लकड़ा, चेटे मुखिया रेणु बाला मिंज, पंसस दुर्गी देवी, पाहन जगरनाथ सांगा, बिजला पाहन, ग्राम प्रधान दुलाल मुण्डा, वार्ड सदस्य बसंती सांगा, टेलीस्फोर मिंज, कुलदीप मिंज, पुनीत तिग्गा, मंजू मिंज, प्रकाश कच्छप, जगरनाथ लोहरा, जेम्स मिंज एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
