नवीन जायसवाल एक-एक घर की जांच कर एक भी बांग्लादेशी या रोहांगिया इलाही नगर में नहीं है : इरफान खान

नवीन जायसवाल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उनकी विधायक की सदस्यता रद्द की जाए

रांची : इलाहीनगर पुंदाग के ऊपर हटिया विधायक नवीन जयसवाल द्वारा अपमान जनक टिप्पणी कर पूरे इलाहीनगर को बांग्लादेशी और रोहंगिया मुसलमान कह कर संबोधित कर अपमान किया गया है। इस मौक़े पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इरफान खान ने कहा कि नवीन जायसवाल के बयान से इलाही नगर वासी बहुत पीड़ा में है। और अफसोस जता रहे की नवीन जयसवाल ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया है। सबसे पहले इलाहीनगर के लोगों ने अपना वोट दे कर विधायक बनाया था और अब उसी इलाही नगर वासियों के लिए अपमानजनक बातें कह के सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नवीन जायसवाल खुद इलाही नगर आए और इलाही नगर के एक-एक घर और एक-एक गली में घूम कर बताएं कि कौन बांग्लादेशी और कौन रोहंगिया है अगर एक भी बांग्लादेशी होंगे तो करवाई करें अगर नहीं मिला तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. इरफान खान ने कहा कि वह इस मामले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन देकर इसकी जांच की मांग करेंगे. उन्होंने नवीन जायसवाल की विधायकी सदस्यता रद्द करने की भी मांग की.
इस मौक़े पर इरफान खान, प्रदेश ,अमजद गद्दी, सरपरस्त, न्यू मिल्लत कमिटी, इलाहीनगर,जाकिर हुसैन, सरपरस्त, जाकिर कॉलोनी, इलाहीनगर,अफजल खान, सरपरस्त, एकता पंचायत, इलाहीनगर मौजूद थे.

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment