नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा नीत एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। इस तरह राधाकृष्णन ने रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं और तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं। वहीं बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं। इस बार दोनों प्रमुख गठबंधनों ने दक्षिण भारत से उम्मीदवार उतारकर इस चुनाव को खास बना दिया था।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह चुनाव दक्षिण भारत की राजनीतिक पहचान और प्रभाव को दर्शाता है। हालांकि कड़ा मुकाबला होने के बावजूद एनडीए के पक्ष में बहुमत रहा और अंततः राधाकृष्णन ने विजय हासिल की।सीपी राधाकृष्णन की इस जीत को भाजपा और एनडीए के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता माना जा रहा है। इसके साथ ही वह अब देश के नए उपराष्ट्रपति बनकर भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय शुरू करेंगे।
