दोहा में इजरायली हवाई हमला: हमास ठिकाने पर कार्रवाई से बढ़ा तनाव

दोहा/यरुशलम, 9 सितम्बर

मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध के बीच इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में स्थित हमास के ठिकाने पर बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब हमास नेता अमेरिका द्वारा सुझाए गए युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे।

हमले के बाद दोहा के आसमान में काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। हालांकि कतर सरकार ने हमले की पुष्टि की है, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

कतर की कड़ी प्रतिक्रिया

हमले के तुरंत बाद कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसे “कायराना हमला” करार दिया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है। कतर ने चेतावनी दी कि अपनी सुरक्षा और संप्रभुता पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सभी पक्षों को युद्ध समाप्त करने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर काम करना चाहिए, न कि उसे बाधित करना चाहिए।

वहीं, यूएई के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायेद ने कतर के प्रति एकजुटता जताते हुए कहा कि यह हमला पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा है।

वार्ता पर संकट

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला गाजा में जारी युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़ी बातचीत को गंभीर संकट में डाल सकता है। क्षेत्र में बढ़ते तनाव से मध्य-पूर्व में अस्थिरता और गहराने की आशंका है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment