रांची : अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट कि ओर से रातु रोड पहाड़ी मंदिर स्थित सृजन हेल्प मंद बुद्धि, मुख बधिर बच्चों का शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में स्पेशल बच्चों के बीच शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने स्पेशल बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल रबर, कटर, कलर, पेन सहित कई शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया।संस्था का ये सकारात्मक प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने और शैक्षिक असमानता को दूर करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे।
इस अवसर पर समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, सृजन हेल्प की संचालिका गुंजन गुप्ता,विश्व हिंदू परिषद के अशोक अग्रवाल, आर्य प्रहलाद भगत, नंदकिशोर कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह जानकारी अमन ने दी ।
