प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के तहत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बैरिया चौक स्थित माया पैलेस होटल में किया गया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डी.आई.जी. पलामू नौशाद आलम, मुख्य अतिथि प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, विशिष्ट अतिथि संस्थापक अध्यक्ष अविनाश वर्मा, संरक्षक रामानुज सिंह, सानू सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित थे। आज के इस भव्य और शानदार कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने किया जबकि संचालन वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण, सचिव सतीश अग्रवाल और कोषाध्यक्ष आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
आज इस कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों एवं उनके विद्यालय के एक एक शिक्षक शिक्षकों को मोमेंटो शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित और मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत करने के साथ अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण कर कार्यक्रम के उद्देश्य और एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारी सदस्यों के साथ आकंतुक अतिथियों को धन्यवाद दिया।
उद्घाटनकर्ता डी.आई.जी. पलामू नौशाद आलम ने अपने विचारों से सभी लोगों को मोहित करते हुए शिक्षा की महत्ता और बच्चों को नए और सरल तरीके से शिक्षित करने पर जोर दिया। जबकि बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि समाज में शिक्षकों का महत्व ऐसे भी आंका जा सकता है जब देश के राष्ट्रपति होने के बावजूद सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया। संस्थापक अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने एसोसिएशन के सभी इकाइयों के अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और बेहतर व्यवस्था के साथ सहयोग की भावना प्रकट करने के लिए होटल के कर्ताधर्ता सिंह जी को भी सम्मानित किया, जबकि संरक्षक रामानुज सिंह एवं शानू सिद्दीकी ने आने वाले दिनों में एक वृहद शिक्षक सम्मेलन करने का सुझाव दिया।
