दरगाह कमिटि ने उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री को किया आमंत्रित
आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री
रांची : रिसालदार शाह बाबा का 218वां सालाना उर्स 11-15 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर दरगार कमिटि द्वारा उपाायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री को आमंत्रित किया गया। आमंत्रण स्वीकार करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि उर्स मुबारक गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। जिले के हजारों लोग हर वर्ष इसमें शामिल होते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील की गयी है कि वे अमन-चौन और भाईचारे के माहौल में उर्स मुबारक में शामिल होकर इस ऐतिहासिक परंपरा को और मजबूत बनाएं। इस अवसर पर दरगाह कमिटि सदर अध्यक्ष मो० अयुब गद्दी, महासचिव मो० जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपसचित जुल्फिकार अली भुट्टो, मीडिया प्रभारी शाहिद खान एवं समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।