दिव्यांगता की प्रारंभिक पहचान हेतु लगाया गया विशेष जांच शिविर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के सौजन्य से बच्चों में संभावित दिव्यांगता की प्रारंभिक पहचान हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सदर अस्पताल गोड्डा के आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ. अरविन्द कुमार द्वारा बच्चों की प्रारंभिक जांच की गई। जांच के उपरांत चिन्हित बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, साथ ही आवश्यकता अनुसार विशेष यंत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकें। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सक डॉ. राजकुमार आदि उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के स्वास्थ्य कर्मियों की भी अहम भूमिका रही।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment