संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी पंचायत सचिवालय में महिला समूह की दीदियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जेएसएलपीएस के तहत महिलाओं को मिल रहे स्वरोजगार के अवसर, विभागीय योजनाएं और आर्थिक सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ है और उनके हर मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज के विकास में भागीदारी निभा सकें। बैठक में स्थानीय महिला समूह की दीदियों ने भी अपने अनुभव और समस्याएं साझा की।