पाकुड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर वन-टू-वन चर्चा, कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

पाकुड़ (संथाल हूल एक्सप्रेस) :

संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को जिला अध्यक्ष चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ विधायक निसात आलम, एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, पीसीसी उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद तथा चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार ने की। इस दौरान पाकुड़ सदर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर वन-टू-वन चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों की राय एवं सुझावों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। मौके पर पार्टी संगठन को मजबूती देने पर भी जोर दिया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment