राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष का पाकुड़ दौरा, योजनाओं की हुई समीक्षा

उप विकास आयुक्त ने किया स्वागत, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

पाकुड़ (संथाल हूल एक्सप्रेस) :

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य श्री लक्ष्मण यादव का मंगलवार को पाकुड़ आगमन हुआ। परिसदन सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में आयोग अध्यक्ष ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा पिछड़े वर्ग के हित में संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में आउटसोर्सिंग बहाली में आरक्षण के अनुपालन, जाति/आवासीय प्रमाण पत्र निष्पादन, छात्रवृत्ति वितरण, आपदा मुआवजा, शिक्षा, मत्स्य, पशुपालन, रोजगार सृजन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। आयोग अध्यक्ष ने 75% स्थानीय आरक्षण के अनुपालन का प्रतिवेदन मांगा और जाति प्रमाण पत्रों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने पिछड़े वर्ग के लाभुकों की संख्या बढ़ाने, योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन में कोई बच्चा वंचित न रहे, इस पर विशेष जोर दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, आईटीडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ साईमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती समेत कई विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment