पाकुड़ सदर में उप प्रमुख हैदर अली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी

समिति सदस्यों ने एसडीओ व बीडीओ को सौंपा पत्र, विशेष बैठक बुलाने की मांग

पाकुड़ (संथाल हूल एक्सप्रेस) :

पाकुड़ सदर प्रखंड की पंचायत समिति में इन दिनों असंतोष का माहौल है। समिति के कई सदस्यों ने उप प्रमुख हैदर अली के खिलाफ लापरवाही, अनियमितता, निर्णयों की अनदेखी, समन्वयहीनता व निष्क्रियता जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीओ व बीडीओ को लिखित पत्र सौंपा है

सदस्यों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि विशेष बैठक बुलाकर उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए। उनका कहना है कि उप प्रमुख के कार्यशैली के कारण समिति का सामान्य संचालन प्रभावित हो रहा है और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

सदस्यों ने आरोप लगाया कि महत्वपूर्ण निर्णयों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और न ही अन्य जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। कई बार प्रस्ताव पारित होने के बावजूद उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती, जिससे क्षेत्रीय विकास ठप पड़ गया है।

वहीं, दूसरी ओर उप प्रमुख हैदर अली ने भी अपने स्तर से एक जवाबी आवेदन तैयार किया है, जिसे वे जल्द ही संबंधित पदाधिकारियों को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं और कुछ सदस्य व्यक्तिगत स्वार्थवश इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।

फिलहाल इस घटनाक्रम को लेकर पंचायत समिति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है और आगामी दिनों में समिति की स्थिति किस दिशा में जाती है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment