लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस) :
प्रखंड के छोटा घघरी गांव में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान असुनता हांसदा ने की।
कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के लिए व्यक्तियों व संस्थानों को सशक्त बनाना था।
सभा को पंचायत सचिव जाफ़रान अंसारी, रोजगार सेविका मालोती मुर्मू और प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि विभागीय समन्वय से ग्राम की प्राथमिक जरूरतों के अनुसार योजनाओं का चयन किया गया है, जिसे 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा।
सभा में ग्राम नक्शा तैयार करने की रूपरेखा भी बनाई गई। मौके पर ग्राम पंचायत सहायक राजेन्द्र हांसदा, ग्राम लीडर बेरनेट मरांडी, जल सहिया, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया समेत जेएसएलपीएस की दीदियाँ और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।