लिट्टीपाड़ा में हाईवा व टोटो की टक्कर में महिला समेत चार लोग घायल, दो रेफर

लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस) :

थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पहली घटना बरमसिया लाइन होटल के समीप हुई, जहां जेएसएलपीएस कर्मी स्लेस्टीना मुर्मू (30) अज्ञात हाईवा की चपेट में आकर घायल हो गई।

वहीं दूसरी घटना मांझी बिजय मरांडी स्टेडियम के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार बुलेरो के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहा टोटो टकराकर पलट गया। टोटो में सवार कारीपहाड़ी निवासी दुलड़ टुडू (48), हुरशील मुर्मू (18)लखीराम हेम्ब्रम (29) घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, जहां डॉ. मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को रेफर कर दिया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment