पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस) :
झामुमो प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे एवं बुद्धिजीवी मोर्चा के जिलाध्यक्ष देबीलाल हांसदा उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार, मजबूती एवं बीएलए-2 फार्म चयन सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।
प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्द से जल्द बीएलए-2 फार्म भरकर पार्टी कार्यालय में जमा करें। पंचायत अध्यक्षों/सचिवों को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम सभाओं के माध्यम से योजनाओं का चयन कर विवरण प्रखंड कार्यालय में जमा करें।
बैठक में निवारण मरांडी, मंजर आलम, मुनीराम मरांडी, छोटू भगत, नेगार अंसारी, लालबाबू शेख, मोईन आलम समेत कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।