महेशपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस) :
महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर स्थित जोहार नवोदय विद्यालय में मंगलवार को स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य प्रभारी राजेश कुमार साह ने की।
मुख्य अतिथि पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेमिंग, नशीली पदार्थों की लत और साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने बच्चों को कम मोबाइल उपयोग करने और अभिभावकों के मोबाइल से अनजाने में कोई मैसेज साझा न करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में एसडीपीओ विजय कुमार, महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा समेत पुलिस टीम उपस्थित रही। एसपी ने शिक्षकों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यार्थियों को फुटबॉल, बैट, बॉल, विकेट व चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अध्यापक एन. पांडे, मुकेश चौधरी, मंच संचालिका सीमा, पीटी टीचर गुड़िया कुमारी, व्यवस्था प्रभारी निभरा श्रीवास्तव, स्काउट मास्टर सोमनाथ बंछोर और गाइड कैप्टन बबली कुमारी की अहम भूमिका रही।