हिरणपुर
: ग्रामीण विकास विभाग के तहत मंगलवार को बरमसिया पंचायत भवन में बरमसिया संकुल संघ की वार्षिक आमसभा भव्य रूप से आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र करमाली सहित आशीष रंजन व अभिमन्यु कुमार ने सखी मंडल की दीदियों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। एसबीआई बरमसिया के शाखा प्रबंधक ने बैंकिंग जानकारी देकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान संकुल संघ की अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। मौके पर राजेश कुमार, संतोष कुमार, संचय दीक्षित, सोनाली, ऋतु भंडारी, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी व अन्य उपस्थित रहे।