पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस) :
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों पर फलदार पौधों का वितरण मंगलवार से प्रखंड परिसर से शुरू कर दिया गया है।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने बताया कि इस वर्ष 251 एकड़ भूमि पर 28198 फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इनमें मुख्यतः आम, अमरूद और कटहल के पौधे शामिल हैं।
वृक्षारोपण का कार्य बड़ासिंहपुर, गनपुरा, ख़ाक्सा, मोगलाबांध, पाकुड़िया, फुलझिंझरी एवं राजपोखर पंचायतों में शुरू कर दिया गया है। मौके पर बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता समेत संबंधित पंचायतों के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित रहे।









