गणेश पूजा फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद

जमशेदपुर। जमशेदपुर के साकची इलाके में गणेश पूजा के दौरान हुई फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर ह्यूम पाइप एरिया निवासी राहुल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी में पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 26 अगस्त की रात साकची तामरिया रोड स्थित राज क्लब कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच मारपीट हुई। इसी दौरान आरोपी राहुल राय ने सूरज तिवारी को निशाना बनाकर गोली चला दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। लगातार छापेमारी अभियान चलाकर आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया। गौरतलब है कि इस मामले में शामिल आरोपी राहुल तिवारी को पुलिस पहले ही 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अब मुख्य आरोपी राहुल राय की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को उम्मीद है कि मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जानकारी सामने आ सकेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment