हजारीबाग : चरही आगजनी कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार, जिंदा गोली, चाकू और टीपीसी पर्चे बरामद

हजारीबाग। जिले के चरही थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को हुई आगजनी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस कांड में शामिल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जिंदा गोली, चाकू और टीपीसी संगठन से जुड़े पर्चे भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस सीपीएल के वाहनों को निशाना बनाया था। आरोपियों ने नार्थ तापिन स्थित व्यू प्वाइंट पर पेट्रोल छिड़ककर तीन हाईवा और तीन पोकलेन वाहनों में आग लगा दी थी। इस मामले में सीसीएल सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के लिखित आवेदन पर चरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक को 9 सितंबर की रात गुप्त सूचना मिली कि चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ 44 नंबर जंगल में अपराधियों का गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर एसआईटी टीम ने छापेमारी कर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमदाद रजा, सचिन कुमार रविदास, अफसर वारिस, छोटन कुमार रविदास, साहिल रजा, गणेश यादव और सुनिल कुमार दास के रूप में हुई है। इनके पास से छह जिंदा गोली, तीन चाकू, सात टीपीसी पर्चे, बोलेरो नियो वाहन, लेटरपैड और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सभी ने 24 अगस्त की आगजनी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही आरोपियों ने 10 फरवरी 2025 को चलिया टॉड जंगल में तीन ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी अपनी भूमिका कबूल की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके सहयोगियों तक पहुंचने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment