महेशपुर (संवाददाता):
महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर गांव निवासी झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता अन्द्रियास टुडू उर्फ छोटो के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वे अपने संघर्षशील और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते थे। रविवार को झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उनके आवास पहुंचीं और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि अन्द्रियास की कमी को पूरा करना मुश्किल है।
इस मौके पर झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू, फादर हिलारियुस टिग्गा, योगेंद्र मुर्मू, मोहनलाल टुडू, बाबूधन मुर्मू उर्फ डॉन, निरोज मड़ैया, जूलियस मुर्मू, प्रदीप हेंब्रम, कॉर्नेल हेंब्रम, अमित हांसदा, पिन्टू टुडू, निकोलस टुडू, आजाद मरांडी, दीपक हेंब्रम, राजेश बास्की समेत कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।