रांची : शिक्षक दिवस के अवसर पर संत फ्रांसिस स्कूल सामलोंग में 6. 9 .2025 को शिक्षक दिवस धूमधाम से आयोजन किया गया मौके पर स्कूल के प्रबंधक ब्रदर जॉर्ज डोमिनिक ने कहा कि भारत के महान दार्शनिक शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि विद्यालय और शिक्षक का कार्य केवल पाठ्य पुस्तक पढ़ना नहीं है बल्कि बच्चों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान और उसे विकसित करना भी है वही स्कूल के प्राचार्या सिस्टर एंलिना ने कहां की बच्चों की सफलता उनके परिश्रम और आचरण पर निर्भर करता है सिस्टर कही की शिक्षक दिवस का आयोजन बड़ी मेहनत से स्कूल के हेड बॉय सिद्धार्थ चंद्रा एवं हेड गर्ल शमा परवीन के द्वारा आयोजन किया गया इस कार्य के लिए उन्हें ढेर सारा बधाई देकर सिस्टर संबोधित कि और इसके साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों को एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस का ढेर सारा शुभकामना दि. इसकी जानकारी स्कूल के समन्वयक मोनिका मिस एवं विद्या सर ने दि इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक अनूप क्रेकेटा नीतू सिंह बबीता सिंह अर्पिता चक्रवर्ती अस्मिता होरो, रामजीत राम अमित सिंह शंभू महतो सूरज सिंहा आदि उपस्थित थे
