फैशन पॉइंट का 49 वा फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन होटल रामाडा मे

रांची : होटल रामाडा, रांची में फैशन पॉइंट द्वारा आयोजित 49 वा फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी संसद, राज्य सभा और गेस्ट ऑफ़ ऑनर मनीषा सिंह,वीमेन स्टेट प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया क्षत्रिय महासभा, झारखण्ड दोनों गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद सभी विशेष अतिथियों और आगंतुकों ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉल्स का भ्रमण किया। हर स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गई।डिज़ाइनर साड़ी, ब्राइडल कलेक्शन्स, गरारा – शरारा, इंडो – वेस्टर्न आउटफिट्स को लोगों ने खूब सराहा।b सॉलितेरीस एंड उषावीb का एक्सक्लुसिव लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कलेक्शन आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही, इंटरनेशनल ग्लैम एक्सेसरीज की ज्वेलरी को आगंतुकों ने बेहद पसंद किया और इसे प्रीमियम इंटरनेशनल टच की संज्ञा दी। आगंतुकों ने प्रदर्शनी की भव्यता और कलेक्शन्स की विविधता को बेहद सराहा और दिनभर शॉपिंग का उत्साह देखने को मिला। फैशन पॉइंट की चेयरपर्सन, Mrs. रीना अग्रवाल ने कहा – “रांची का प्यार और उत्साह हर बार हमें कुछ नया और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। इस प्रदर्शनी में हमने प्रीमियम फेस्टिव एंड वेडिंग शॉपिंग का ऐसा संगम प्रस्तुत किया है जो हर आगंतुक के लिए यादगार अनुभव बनेगा।”

Leave a Comment