कोलकाता में पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मेयर फिरहाद हकीम से मिले हेमंत सोरेन

कोलकाता | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक डीजीपी) राजीव कुमार और कोलकाता के मेयर सह शहरी विकास मंत्री फ़िरहाद हकीम से अलग-अलग मुलाकात की। आधिकारिक रूप से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इन बैठकों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और कई मामलों में सुर्खियों में रह चुके हैं। मुख्यमंत्री सोरेन की उनसे मुलाकात को विशेष महत्व दिया जा रहा है। वहीं, फ़िरहाद हकीम से बैठक के दौरान शहरी विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment