अनियंत्रित होकर कार ने बिजली पोल में मारी टक्कर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गाड़ी का एयरबैग खुलने से बाल बाल बचा चालक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 522 मंटू होटल के सामने तेज रफ्तार के साथ आती हुई हुंडई कार एचआर 24 एबी 5025 ने एक बाइक और बिजली पोल मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बिजली के पोल दो टुकड़े हो गए। गनीमत रही की गाडी चालक नीरज कुमार साव गाड़ी के एयरबैग खुलने के कारण बाल बाल बच गए। नीरज कुमार साव वेस्ट बोकारो तापीन से अपने घर खोनाठी खारियो धनबाद जा रहे थे। सामने से आ रही है। अज्ञात गाड़ी के चकमे के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पहले ईशा चिक्स सेंटर के पास खड़ी एक बाइक जेएच 09 एस 9337 को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल मे जोरदार टक्कर मारा।जिससे बिजली के पोल के दो टुकड़े हो गए। बाइक मे पहले टक्कर होने के कारण गाड़ी का एयरबैग खुल गया। जिससे चालक को कोई चोट नहीं लगी और एक बड़ी घटना होने से बच गया। दारू थाना के सब इंस्पेक्टर मदन मुंडा अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। 11 हजार तार के पोल टूटने के कारण कई घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है।
बिजली पोल की गुणवत्ता पर उठे सवाल
एक तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली पोल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल दो टुकड़ों में टूटकर ज़मीन पर गिर पड़ा। हादसे में गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली पोल की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोल में टक्कर होने के बाद दो हिस्सों में टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पोल की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होती, तो वह इतनी आसानी से नहीं टूटता। एक टक्कर से अगर यह दो टुकड़ों में बंट जाए, तो साफ है कि इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। हम प्रशासन से इसकी जांच की माँग करते हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि पूरे इलाके में लगे अन्य पोलों की गुणवत्ता की जाँच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएँ न हों। अगर गड़बड़ी पाई जाती है, तो ठेकेदार और संबंधित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें