मध्य विद्यालय सलगा में घुसे चोरों ने चुराई टोटियां

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के मध्य विद्यालय सलगा में बदमाशों द्वारा 10 नल की चोरी की गई है। यह कब पता चला जब सभी शिक्षक और बच्चे 6 सितम्बर को 8:40 में विद्यालय पहुंचे और जब ताला खोले तो विद्यालय में सारा नल नहीं था। सभी शिक्षक और बच्चे आश्चर्यचकित हो गए कि सारा नल क्या हो गया। इसके पहले भी नल बदमाशों द्वारा कई बार तोड़े गए है। विद्यालय के पानी टंकी में पानी नहीं रहने के कारण सभी शिक्षक, बच्चे और रसोइया सभी परेशान है। विद्यालय में इस तरह की हरकत चोरी बार-बार होते आ रही है। पहले भी तड़ीचालक की चोरी हुई है, जिसका लिखित आवेदन थाना में दिया गया था। विद्यालय में दो साउंड बॉक्स यहां से चोरी हुआ है। इसके पहले भी विद्यालय के अंदर बदमाशों द्वारा अजीब हरकत देखने के मिलती रहती हैं। जबकि विद्यालय में चारों तरफ ऊंचा बाउंड्री है और बड़ा सा गेट लगा हुआ है। विद्यालय बंद होने के बाद बड़ा ताला लगा रहता है। नल की चोरी की सूचना प्रधानाध्यापक सुखदेव यादव के द्वारा मुखिया पार्वती देवी को दी गई। मुखिया बोले कि यह घटना निंदनीय है यह घटना बच्चों को परेशान करने वाली घटना है और बोले कि इस तरह के घटना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment