हिरणपुर में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक, गुरुजी की अंतिम यात्रा सभी पंचायतों में निकालने का निर्णय

हिरणपुर | संवाददाता

हिरणपुर मवेशी हाट परिसर में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष इस्हाक़ अंसारी ने की। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों के हर गांव में गुरुजी (शिबू सोरेन) की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

बैठक में बूथ कमिटियों को सक्रिय करने और प्रत्येक बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल असिस्टेंट) की नियुक्ति पर चर्चा की गई, जो बीएलओ के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे गांव-गांव जाकर जन समस्याओं को रजिस्टर में अंकित करें और तीन दिनों के भीतर समर्पित करें, ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्षों को अपने-अपने पंचायत में बैठक आयोजित कर स्थानीय समस्याओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया, जिसे विधायक और सांसद को भेजा जाएगा। बैठक में जिला संगठन सचिव मुसलोद्दीन अंसारी समेत माणिक मरांडी, बाबुधन मुर्मू, मतीन अंसारी, अमित मंडल, जब्बार अंसारी, लखी साहा, छोटू अंसारी, सत्तार अंसारी और पगान सोरेन उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment