पाकुड़ बजरंग दल के नाम के दुरुपयोग पर विहिप ने जताई आपत्ति
पाकुड़ संवाददाता
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जिला इकाई की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थानों पर गो रक्षा कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल का नाम सामने आने पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में विहिप के जिला मंत्री अरविंद घोष ने स्पष्ट किया कि विहिप, बजरंग दल या गोरक्षा विभाग द्वारा हाल के दिनों में ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य संगठन द्वारा अगर गो रक्षा से जुड़ी गतिविधियां की जा रही हैं, तो विहिप उसका नैतिक समर्थन करता है, लेकिन उन्हें अपने स्वयं के बैनर और नाम का उपयोग करना चाहिए।
जिला मंत्री ने कहा कि बजरंग दल एक पंजीकृत संस्था है, जिसकी गतिविधियों पर राज्य स्तर से निगरानी होती है। संगठन द्वारा जब कोई कार्यक्रम होता है तो वह जिला, प्रखंड या पंचायत संयोजक के नेतृत्व में विधिवत रूप से आयोजित किया जाता है।
बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक, विभाग मंत्री सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।