शादी से इनकार पर प्रेमी ने की युवती की हत्या, एसपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

महेशपुर के बुधारपोखर से बरामद हुई थी युवती की सड़ी-गली लाश, प्रेमी गिरफ्तार

पाकुड़ ब्यूरो चीफ/ मनोज प्रसाद

जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर कैनाल से 2 सितंबर को बरामद हुई युवती की सड़ी-गली लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शनिवार को पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि युवती की हत्या उसके प्रेमी विजय हेम्ब्रम ने की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की तफ्तीश की। इस दौरान पता चला कि मृतका ललिता मरांडी (20 वर्ष) के साथ आरोपी विजय हेम्ब्रम (22 वर्ष) का प्रेम-प्रसंग था। आरोपी जबरन उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।

नहर किनारे ले जाकर की थी हत्या——

अनुसंधान के दौरान यह सामने आया कि 18 अगस्त को जन्माष्टमी के बहाने विजय हेम्ब्रम ने ललिता को नहर किनारे बुलाया। वहां उसने पहले युवती के सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर से सटे एक नाले में फेंक दिया। 2 सितंबर को सड़ी-गली अवस्था में मस्तिष्क विहीन शव बरामद किया गया था।

शव की पहचान में लगी कई दिन—–

शव मिलने के बाद महेशपुर थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था और मस्तिष्क भी गायब था, जिससे पहचान में परेशानी हुई। बाद में शव की पहचान नरेश मरांडी एवं बसंती टुडू ने कपड़ों के आधार पर अपनी बेटी ललिता मरांडी के रूप में की।

मोबाइल के सुराग से पहुंची पुलिस कातिल तक

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मृतका के मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी विजय हेम्ब्रम को 5 सितंबर को उसके गांव बुधारपोखर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और मृतका का मोबाइल भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरणः— विजय हेम्ब्रम उम्र करीब 22 वर्ष
पिता: बुदिन हेम्ब्रम निवासी, ग्राम बुधारपोखर, थाना महेशपुर, जिला पाकुड़

जप्त सामान:—

  1. आरोपी विजय हेम्ब्रम का रियलमी मोबाइल
  2. मृतका ललिता मरांडी का ओप्पो मोबाइल

छापामारी टीम मे थे शामिल :—-

  • श्री विजय कुमार, एसडीपीओ, महेशपुर
  • रवि शर्मा, थाना प्रभारी, महेशपुर
  • दिपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक
  • अजय कुमार महतो, अनुसंधानकर्ता
  • अभिजीत राज, आरक्षी
  • प्रीतम देव, आरक्षी

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment