चलते ऑटो से छात्रा ने लगाई छलांग, छेड़खानी कर रहा था 52 वर्षीय चालक

रांची। अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग पर बीते दिन गुरुवार दोपहर एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की गंभीर घटना सामने आई। ऑटो चालक की हरकत से बचने के लिए छात्रा ने चलते वाहन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल छात्रा का इलाज शालिनी अस्पताल में चल रहा है।

ऑटो नहीं रोका, जबरन ले जाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, छात्रा हाहे गांव से ऑटो में सवार हुई थी। अनगड़ा चौक के पास एक महिला और बैठी, लेकिन शालिनी अस्पताल के पास उतरने के बाद चालक ने छात्रा को रुकने नहीं दिया। निजी विश्वविद्यालय गेट पर छात्रा ने उतरने को कहा तो चालक ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी चालक सनवर खान उर्फ गुल्लू (52), निवासी महेशपुर ने कथित रूप से छात्रा का पैर पकड़ लिया और कहा कि उसे कहीं नहीं उतरने दिया जाएगा तथा जबरन हुंडरू फॉल चलने को कहा। घबराकर छात्रा ने तुरंत चलते ऑटो से छलांग लगा दी।

ग्रामीणों ने बचाई जान, आरोपी फरार
छलांग लगाते ही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तुरंत शालिनी अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।

Leave a Comment