फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने शिक्षक दिवस को बनाया यादगार, शिक्षकों के लिए आयोजित की पिकनिक

रांची। शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर फिरायालाल पब्लिक स्कूल ने इस बार परंपरा से हटकर एक अनूठी पहल की। विद्यालय के नवनियुक्त चेयरमैन रितुल मुंजाल के नेतृत्व में शिक्षकों के सम्मान में पहली बार पिकनिक का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन खूंटी स्थित UTOPIA रिसॉर्ट में हुआ, जहाँ शिक्षकों ने जिम्मेदारियों से इतर एक दिन हंसी-खुशी, उल्लास और आपसी सौहार्द में बिताया।

मनोरंजन और सौहार्द का संगम
आयोजन की शुरुआत स्वागत समारोह और नाश्ते से हुई। इसके बाद शिक्षकों ने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों, टीम-बिल्डिंग गेम्स और बोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनभर संगीत, नृत्य और हास-परिहास का माहौल रहा। हर चेहरे पर उत्साह और मुस्कान साफ झलक रही थी।

स्वाद और सम्मान की मिसाल
पिकनिक में स्थानीय और बहु-व्यंजन व्यंजनों के साथ भव्य दोपहर भोज की व्यवस्था की गई थी। शिक्षकों ने भोजन के हर पल का आनंद लिया। चेयरमैन रितुल मुंजाल ने कहा— “हमारे शिक्षक हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं। शिक्षक दिवस केवल भाषणों तक सीमित न रह जाए, बल्कि उन्हें वास्तव में विश्राम और सम्मान मिले, यही हमारी सोच है।”

शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे अपने पेशेवर जीवन के सबसे यादगार अनुभवों में से एक बताया।


Leave a Comment