बीसीसीएल कर्मचारी ने आत्मदाह की कोशिश, पुलिस और सीआईएसएफ ने समय रहते रोका

धनबाद। बीसीसीएल के मूनीडीह कोल वाशरी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र सिंह ने कंपनी के मुख्य द्वार पर आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद मूनीडीह पुलिस और सीआईएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया। बाद में राजेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर स्थानीय थाना ले जाया गया।

कार्य असंतोष को बताया वजह
राजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें उनके पदनाम के अनुरूप काम नहीं दिया जा रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राजेंद्र सिंह 1998 से स्टोर विभाग में कार्यरत हैं और इस मुद्दे को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं।

प्रबंधन ने किया आरोपों से इनकार
वहीं, बीसीसीएल प्रबंधन ने कर्मचारी के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। प्रबंधन का कहना है कि कर्मचारियों से पदनाम के अनुरूप ही काम लिया जाता है। राजेंद्र सिंह अक्सर अन्य कर्मियों से गाली-गलौज करते हैं और मानसिक तनाव में रहते हैं। इस पूरे मामले की सूचना कोयला भवन मुख्यालय को दे दी गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment