संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बड़कागांव : प्रखंड अंतर्गत के दर्जनों गांव में ईद मिलादुन्नबी का पर्व काफी चहल-पहल खुशी के साथ मनाया गया। और पैगंबर साहब की पैदाइश की तारीख के मौके पर अकीदत व एहतराम के साथ जुलूस -ए- मोहम्मदी निकाली गई। इस दौरान लोगों ने देश में शांति और अमन की दुआएं भी मांगी। यह पर्व मुख्य रूप से बड़कागांव, सिरमा, बादम, चोपदरबलिया, महुदी, पंडरिया, छवनिया, सिकरी, डाड़ीकलां, चेपाकलां, चंदौल, महुंगाईकलां, रुद्दी, मिर्जापुर, उरीमारी आदि गांव में काफी चहल-पहल के साथ मनाई है। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर मुख्य रूप से बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार, बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, सीकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम, डाड़ीकला ओपी प्रभारी सागेन मुर्मू, उरीमारी प्रभारी ओपी प्रभारी नाथू उरांव के नेतृत्व में जगह-जगह पर सुरक्षा की इंतजाम किए गए थे। वहीं ईद मिलादुन्नबी को सफल बनाने में बीस सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम, मुखिया तकरीमुल्लाह खान, जीप सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, पंसस फ्यूम अंसारी, राजा खान, पूर्व पंसस अली रजा, बाबर हुसैन, सेक्रेटरी वकार अहमद उर्फ शहंशाह, रियासत हसन, सोनू इराकी, सहित अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी, खजांची व तमाम लोगों का सराहनीय योगदान रहा।