विधायक ने पीसीसी, पुल एवं गार्डवाल की रखी आधारशिला

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : ग्रामीण विकास विभाग डीएमएफटी मद अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के ग्राम हरली में हरली मंदिर चौक से भुइया टोली नाला पारा नव प्राथमिक विद्यालय हरली तक पीसीसी सड़क, दो स्पेन पूल एवं गढ़वाल निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया गया।‌ मौके पर हरली पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, मंडल सांसद प्रतिनिधि, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, तपेश्वर कुमार तापस, टुकेश्वर प्रसाद, किशोर राणा, दिनेश प्रसाद, मुरली महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment